Akaltara News : अकलतरा की महिलाओं के लिए खास पल, नारी सम्मेलन और सम्मान समारोह में पहुंची पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई, महिलाओं में दिखी गजब की खुशी

जांजगीर-चाम्पा. छग का देश-दुनिया में नाम रोशन करने वाली पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई अकलतरा पहुंची और समाजसेवी संस्था वेलविशर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित नारी सम्मेलन, सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुईं.



पद्मविभूषण, पद्मश्री से सम्मानित पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को खुद के बीच पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आई और महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

अकलतरा के कार्यक्रम में वेलविशर फाउंडेशन के द्वारा पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई के हाथों सम्मान कराया गया.

इस मौके पर डॉ. तीजन बाई ने पंडवानी के कुछ प्रसंग सुनाए, जिसे सुनकर हर कोई गदगद हो गया और महिलाओं में गजब की खुशी दिखी.

error: Content is protected !!