Anupamaa Spoiler Alert: अपने अनुज पर माया को हक जताता देख परेशान होगी अनुपमा, काव्या शाह हाउस में खोलेगी वनराज का सच

Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ के हर एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलते हैं. कई टर्न एंड ट्विस्ट के साथ ये शो हमेशा ऑडियंस की फेवरेट लिस्ट में आता है. इन दिनों शो में माया जहां अनुपमा और अनुज कपाड़िया को अलग करने में लगी है, वहीं वनराज की बातें सुन काव्या ने भी उससे दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. अब जानते हैं आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा.



 

 

 

अनुज पर हक जमाएगी माया

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुज अनुपमा से झूठ बोलते हैं. अनुज पिकनिक की रात किस वाली बात को पलटकर अनुपमा से झूठ बोल देता है, जिसका उसे बहुत पछतावा होता है. इसके बाद अनुपमा अपने पति अनुज को गले लगा लेती है और माया उनके रोमांस में खलल डालती है. इसके बाद लिविंग रूम में बैठे अनुज के हाथ में चोट होती है, जिस पर माया अपनी साड़ी के पल्लू से पट्टी की थी. अनुपमा ये देख शॉक हो जाती है. वह कहती है कि उसने पट्टी क्यों नहीं कराई. फिर माया अनुज पर हक जताने लगती है, जिसे देख अनुपमा हैरानगी के साथ उसे निहारती है और फिर वह चुप हो जाती है.

 

 

 

काव्या ने उगला वनराज का सच

कपाड़िया हाउस में काव्या के एक्स हसबैंड अनिरुद्ध के आने से वनराज आग बबूला हो जाता है. वह काव्या को बुरा भला कहता है और फिर वह उसे खरी-खोटी सुनाती है. काव्या पूरे घर के सामने बताती है कि वनराज ने अनुपमा से क्या-क्या कहा. वह ये भी कहती है कि अनुपमा अच्छी है, इसलिए उसने वनराज को खूब सुनाया. फिर वह बापू जी से आशीर्वाद लेती है और कहती है कि वह कुछ गलत नहीं कर रही है.

 

 

 

अनुज को वनराज की बात बताएगी अनुपमा

वहीं, अनुज अपने झूठ से बहुत गिल्टी फील करता है. बाद में रूम में वह अनुपमा से अपनी बात बताने की कोशिश करता है और अनुपमा भी वनराज की हरकतों का बताने का ट्राई करती है. अनुपमा बताती है कि वनराज ने उसके शाह हाउस में आने का गलत मतलब निकाला. वहीं, माया को अनुपमा और अनुज को एक साथ देख जलन होती है और वह उनके कमरे में जाकर उनकी बात सुनने के लिए बैचेन रहती है.

आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि अनुपमा को पता चल जाएगा कि माया अनुज से प्यार करती है, साथ ही अनुज ने उससे किस वाली बात छुपाई थी.

error: Content is protected !!