Press "Enter" to skip to content

Anupamaa Spoiler Alert: महान बनने के चक्कर में अनुपमा ने दूसरे पति से भी धोया हाथ, बीवी को हमेशा के लिए छोड़ गया अनुज!

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के डेली सोप ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि छोटी अनु ने माया की कही सारी बातें अनुपमा को बता दीं. छोटी अनु अनुपमा से कहती है कि वह अनुज को समझाए कि वह उसे न रोके, उसे जाने दे. अनुपमा छोटी अनु की बात मान जाती है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुपमा अनुज को छोटी अनु को माया के साथ जाने देने के लिए कहती है. ये सुनकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वह कहता है कि अब वह इस बारे में कुछ न बोले.

 

 

 

अनुपमा ने अनुज को छोटी अनु के जाने की कही बात

 

अनुज अपनी छोटी अनु के पास जा रहा होता है, इतने में अनुपमा दरवाजा लॉक कर देती है और उसे उसकी बात सुनने के लिए कहती है. वह कहती है कि वह नहीं चाहती है कि उसकी बेटी दोनों के बीच पिसे. वह नहीं चाहती कि माया का सच जानकर उसका दिल टूटे. अगर उसने छोटी अनु को बता दिया कि माया ने उसे बहलाया फुसलाया है तो उसका दिल टूट जाएगा. अनुपमा की ये बातें सुनकर अनुज हाइपर हो जाता है.

इसे भी पढ़े -  Monalisa in Saree Photos: पीली साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे हुस्न के जलवे, अदाओं पर टिक गईं फैंस की निगाहें

 

 

अनुज ने अनुपमा को सुनाई खरी-खोटी

 

अनुज अनुपमा पर आरोप लगाता है कि वह जानबूझकर अनु को जाने दे रही है, क्योंकि उसके बर्थडे के दिन बीच पर उसने कहा था कि वह अनुपमा से ज्यादा छोटी अनु को प्यार करता है. इसलिए उसे छोटी अनु से जलन हो रही है. अनुज कहता है कि उसे नहीं पता था कि उसका 26 साल का प्यार इतना सेल्फिश और पॉजेसिव होगा. अनुज अनुपमा को यहां तक भी कहता है कि वह छोटी अनु को इसलिए जाने दे रही है, क्योंकि वह उसकी सगी बेटी नहीं है. अगर वह उसकी सगी बेटी होती तो वह उसे कभी भी जाने नहीं देती. हालांकि, आखिर में अनुपमा अनुज को मना लेती है और फिर वह माया को बता देती है कि वह उसे ले जा सकती है.

इसे भी पढ़े -  फैंस का इंतजार हुआ ख़त्म, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘पठान’

 

 

अनुपमा-अनुज का टूटा रिश्ता

 

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज अपनी छोटी अनु की याद में रोता है. जब अनुपमा अनुज को दिलासा देने आती है तो वह भड़क जाता है. वह कहता है कि उसे अकेला कर दिया है. उसके पास इतनी बड़ी फैमिली है, बच्चे हैं, लेकिन उसके पास कोई नहीं. अनुपमा की बातों से अब उसे चिढ़ होती है. अनुज कहता है कि अनुपमा के साथ रहने पर उसका दम घुटता है. इसके बाद वह उसे छोड़कर चला जाता है. अनुपमा रोते हुए कहती है कि अनुज उसके पास आएगा या नहीं. अब देखना होगा कि उनकी उजड़ी जिंदगी कैसे संवरती है.

इसे भी पढ़े -  Most Popular Web Series : झन्ना जाएगा दिमाग अगर ​देख लिया ये पांच पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज, देश में है ताबड़तोड़ डिमांड...देखिए लिस्ट
error: Content is protected !!