Press "Enter" to skip to content

बड़ा हादसा : गहरी खाई में जा समाई यात्री बस, 17 यात्रियों की मौत, 26 से ज्यादा घायल

ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 63 किलोमीटर दक्षिण मदारीपुर जिले में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से उतरकर खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है और 26 से अधिक घायल हो गए हैं. शिबचर हाईवे पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी अब्दुल्लाहेल बाकी ने संवाददाताओं को बताया कि यात्री बस सड़क के किनारे खाई में गिर गई, जिससे 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और 26 से ज्याला यात्री घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  अमिताभ की 'ऑनस्क्रीन बहन' की टूटी थी पहली शादी, फिर शादीशुदा एक्टर से जोड़ा रिश्ता, नसीरुद्दीन से है खास रिश्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन की स्थानीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. दुर्घटना तब हुई, जब ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरा दिया.

इसे भी पढ़े -  चंद सेकेण्ड में 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ धराशाई, ...इतने किलोग्राम विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल, पढ़िए...

मुख्य रूप से जर्जर राजमार्ग, खराब रखरखाव वाले वाहन, अयोग्य चालक द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटना काफी ज्यादा होती है.

Related posts:

इसे भी पढ़े -  Gutka Pan Masala Ban : पूरे प्रदेश में गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगा प्रतिबंध, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
error: Content is protected !!