छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 बच्चियों की गई जान, सदमे में परिजन

कोंडागांव. कोण्डागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलपुटी में बड़ी घटना हुई है। चिलपुटी की दो बच्चियां चिलपुटी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मौत का शिकार हो गईं।



मिली जानकारी के अननुसार, मोनिका नाग पिता देवीसिंह नाग उम्र 10 वर्ष और राधा मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई हैं। वे दोनों अपने गांव में इमली बिनने गई हुई थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश तथा बिजली चमकने के चलते वह दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में गईं।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा 108 की सहायता से दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर के द्वारा बच्चियों की मौत होने की पुष्टि की गई।

error: Content is protected !!