कोरबा. कोरबा जिले से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है. ASI की लाश मिलने से चारो तरफ हड़कंप मच गया है. यह लाश सुबह बांगो थाने के बैरक में मिली है. शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. इस तरह हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि मृतक ASI का नाम नरेंद्र सिंह परिहार है. मौके की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के लिए रवाना किया गया है, वहीं थाने को सील कर दिया गया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की जांच गम्भीरता से कर रही है.