मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के सच्चे हितैषी : गौरव सिंह

जांजगीर चांपा विधानसभा के युवा नेता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में इस साल से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि वह किसानों के सच्चे हितैषी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बड़ी सौगात देने का स्वागत करते हुये इसे बड़ी सौगात बताया है।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से ही किसानों के हित में लगातार नई नई योजनाएं बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करा रहे हैँ। सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले श्री बघेल ने किसानों का कर्ज माफ़ किया। उसके बाद किसानों से 2500 रुपये प्रति क्प्विंटल में धान खरीदी की शुरुआत कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। फिर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, गोठान योजना, राजीव गाँधी न्याय योजना सहित तमाम किसान हितैषी योजनाओं का क्रियान्वन किया है

इसे भी पढ़े -  Janjgir Temple Thief : मंदिर में चोरों ने धावा बोला, दान पेटी को ले उड़े चोर, डॉग स्क्वायड पहुंचा, CCTV खंगाल रही पुलिस

भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के सही क्रियान्वयन का प्रतिफल है कि आज शहरों से लोग वापस अपने गाँव की ओर जा रहे है और खेती कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। गौरव सिंह ने कहा कि इस वर्ष खरीफ फसल में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा भूपेश सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जांजगीर चांपा विधानसभा में लगभग अधिकतर परिवार किसान है , जांजगीर चांपा जिले में हर्ष और उल्लास का माहौल निर्मित हो गया है गांव गांव के लोग बहुत प्रफुल्लित होकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। हर एक के जुबान पर एक ही बात है भूपेश है तो भरोसा है

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ के लिंगेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ी

Related posts:

error: Content is protected !!