स्कूल ड्रेस के लिए हर स्कूली छात्र को मिलेंगे 600 रुपए, मां के खाते में भेजी जाएगी राशि

शिमला. हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक हर विद्यार्थी को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये सीधे खाते में भेजने के फैसले को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.



मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में कहा है कि विद्यार्थियों या उनकी मां के बैंक खातों में यह राशि भेजी जाएगी. सरकार के इस कदम से करीब 5.25 लाख छात्र-छात्राओं को फायदा होगा. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या कम कर दी है तथा इस राशि में राज्य सरकार का योगदान नगण्य है क्योंकि पूरा हिस्सा केंद्र का है.

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुमित कश्यप ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पहली से लेकर 10वीं कक्षा तक के करीब आठ लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त यूनिफॉर्म दी थी तथा 200-200 रुपये सिलाई के लिए दिया था. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पहले वितरण की सुस्त प्रक्रिया के चलते बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब छात्र अब जल्द से जल्द अपने यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे.

error: Content is protected !!