Gas Cylinder Price: महीने के पहले द‍िन 350 ₹ महंगा हुआ गैस स‍िलेंडर, तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल में दी राहत

Petrol-Diesel Latest Price: महीने के पहले द‍िन एक बुरी खबर और दूसरी राहत देने वाली खबर सामने आई है. 1 मार्च को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल और घरेलू दोनों ही तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा क‍िया है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत दी गई है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले 9 महीने से भी ज्‍यादा समय से इजाफा नहीं क‍िया गया है. क्रूड ऑयल के दाम भी ग‍िरकर 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे चल रहे हैं. गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है.



 

 

 

1 जनवरी को बढ़े थे 25 रुपये
आपको बता दें लंबे समय से कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में तेल कंपन‍ियों की तरफ से राहत दी जा रही थी. लेक‍िन 1 मार्च को कंपन‍ियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद 19 क‍िलो वाला व्‍यावसाय‍िक LPG गैस स‍िलेंडर 2119.50 रुपये का म‍िलेगा. अब तक इसकी कीमत 1769 रुपये थी. इससे पहले 1 जनवरी को स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये और 1 फरवरी को क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया था.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 

 

80 डॉलर के करीब आया क्रूड ऑयल
प‍िछले द‍िनों 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंचने वाला क्रूड अब 80 डॉलर के करीब चल रहा है. बुधवार सुबह तेजी के साथ ब्रेंट क्रूड 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 77.30 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. राजधानी द‍िल्‍ली समेत देश के व‍िभ‍िन्‍न शहरों में पेट्रोल-डीजल पुराने स्‍तर पर ही कायम है. बुधवार यानी 1 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

 

 

 

इसके अलावा घरेलू गैस स‍िलेंडर पर कंपन‍ियों की तरफ से 50 रुपये का इजाफा क‍िया गया है. अब तक 1053 रुपये में म‍िलने वाला 14.2 क‍िलो का गैस स‍िलेंडर अब 1103 रुपये में म‍िलेगा. घरेलू तेल कंपन‍ियों ने एटीएफ के दाम में एयरलाइन्स को भी राहत दी है. ATF की कीमत में करीब 4606 रुपये प्रत‍ि बैरल की ग‍िरावट आई है. इसके बाद हवाई किराये में कमी आने की उम्मीद है. 1 फरवरी को दिल्ली में 1,12,356.77 रुपये, कोलकाता में 1,19,239.96 रुपये, मुंबई में 1,11,246.61 रुपये और चेन्नई में 1,16,922.56 रुपये प्रत‍ि बैरल कीमत थी. ज‍िसमें अब 4606 रुपये तक की गिरावट आई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!