यहाँ एक ही परिवार के 7 लोगो ने की ख़ुदकुशी, यह था मौत का तरीका, नहीं बचा कोई पानी देने वाला भी

एक ही परिवार के 7 लोगो की आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। घटना राजस्थान के जालौर की हैं। यहाँ परिवार के सभी लोगो ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं।



पुलिस के मुताबिक़ घटना जालौर के गलीफा गाँव की हैं। इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और लोकलज्जा को बताया जा रहा हैं। मरने वालो में शंकरा राम, पत्नी बादली, बेटी रमीला, बेटा विक्रम, बेटी संगीता, बेटी कमला और 4 साल का मासूम हितेश शामिल हैं। बताया जा रहा हैं की सभी का अंतिम संस्कार एक ही चिता में किया गया।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : कटेकोनी और कुसमुल में सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डभरा नपं अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, पूजा-अर्चना कर खरीदी की गई शुरुआत

error: Content is protected !!