यहाँ एक ही परिवार के 7 लोगो ने की ख़ुदकुशी, यह था मौत का तरीका, नहीं बचा कोई पानी देने वाला भी

एक ही परिवार के 7 लोगो की आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। घटना राजस्थान के जालौर की हैं। यहाँ परिवार के सभी लोगो ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं।



पुलिस के मुताबिक़ घटना जालौर के गलीफा गाँव की हैं। इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और लोकलज्जा को बताया जा रहा हैं। मरने वालो में शंकरा राम, पत्नी बादली, बेटी रमीला, बेटा विक्रम, बेटी संगीता, बेटी कमला और 4 साल का मासूम हितेश शामिल हैं। बताया जा रहा हैं की सभी का अंतिम संस्कार एक ही चिता में किया गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Suicide : पेड़ पर युवक की लाश लटकी मिली, पुलिस कर रही तफ्तीश

error: Content is protected !!