जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के घटोली चौक के पास पीथमपुर से मेला देखकर वापस अपने घर जा रहे बाइक सवार व्यक्ति अमरसाय साहू को पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक इंदर कुमार चौहान ने ठोकर मार दी. इससे अमरसाय के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घोघरा निवासी अमरसाय साहू, अपनी पत्नी और बेटे के साथ पीथमपुर मेला घूमने आए थे. वापस घर जाते वक्त घटोली चौक के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक इंदर कुमार चौहान ने ठोकर मार दी. इससे पहले बाइक सवार व्यक्ति अमरसाय के पैर में चोट आई है, वहीं दूसरी बाइक सवार युवक इंदर को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद दोनों घायलों का इलाज जिला में डॉक्टर के द्वारा किया गया. अमरसाय साहू के पैर में गंभीर चोट लगने से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.
दूसरे बाइक सवार युवक इंदर कुमार चौहान भी अपने साथी के साथ पीथमपुर मेला घूमने गया था. वहां से वापस अपने घर बोईडीह जाते वक्त यह दुर्घटना हो गई. युवक इंदर को मामूली चोटें आई है.