Janjgir Death : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, नैला के डाउन लाईन यार्ड के पास हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के नैला डाउन लाइन यार्ड के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक मनीराम सूर्यवंशी की मौत हो गई है. घटना के बाद GRP की टीम मौके पर पहंची और पंचनामा काईवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.



मिली जानकारी के अनुसार, मनीराम सूर्यवंशी, नैला का रहने वाला था और वह दर्री पारा पेट्रोल लेने गया था, तभी, नैला के डाउन लाइक यार्ड के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद GRP की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का सरपंच एवं पंच शपथ ले : दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच एवं 20 पंचों को शपथ दिलाई गई

मामले में यह भी बात सामने आई है कि मनीराम सूर्यवंशी को चश्मा के बगैर दिखाई नहीं देता था और इसी वजह से वह ट्रेन को नहीं देख पाया, जिसे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल, मामले में जांच जारी है. मौके पर GRP चौकी प्रभारी बी. पाणिग्रही, प्रधान आरक्षक दल सिंह, आरक्षक देवेंद्र मेहरा पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

error: Content is protected !!