Janjgir Police Flag March : होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने पुलिस अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च, हुड़दंगियों से निपटने पुलिस के इतने बल रहेंगे तैनात… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने पुलिस अलर्ट हो गई है और आज पुलिस ने पूरे शहर के अलग-अलग मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने 10 बाज पार्टी और 29 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात की है, वहीं महिला पेट्रोलिंग पार्टी इस बार पहली बार होली में तैनात की गई है. साथ ही, जिले के शहरों में अलग-अलग 30 जगहों में लगे 95 सीसी टीवी से भी निगरानी की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाने पुलिस की पूरी टीम मुस्तैद है. होली त्योहार में माहौल खराब करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!