JanjgirChampa Action : स्कूल में कलेक्टर ने अनुपस्थित दो शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, सरपंच और प्रधानपाठक को साफ-सफाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश, पामगढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी पहुंची. तब वहां दो शिक्षक महावीर टंडन और अजय अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्कूल में उपस्थित सरपंच तथा प्रधान पाठक को स्कूल के शौचालय तथा साफ-सफाई कार्य को सुदृढ़ कराए जाने के निर्देश दिए हैं.



इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

error: Content is protected !!