JanjgirChampa Arrest : 2 लाख 2 हजार रुपए गबन के मामले में फरार आरोपी युवक अंगुल उड़ीसा से गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 हजार रुपए जब्त, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने थाना क्षेत्र की विभिन्न महिला समूहों से कुल 2, 02, 919 रुपए वसूल कर फरार आरोपी युवक उकेश बारिक को गिरफ़्तार किया है और उसके पास से 3 हजार रुपए जब्त किया है. आरोपी शिवरीनारायण के क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा में केंद्र मैनेजर के पद था.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोपका, बिलासपुर के रहने वाले हरगोविंद विश्वकर्मा ने 25 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उकेश बारिक, जो क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा में केंद्र मैनेजर के पद पर पदस्थ था. जो गांव में महिला समूहों को लोन देने एवं समूहों से राशि वसूलने का काम करता था, जो महिला समूह लोहर्सी, धरदेई, रीवापर और अन्य क्षेत्र की महिला समूह से वसूल की गई राशि 2,02,919 ( दो लाख दो हजार नौ सौ उन्नीस रुपए ) को महिला समूहों से वसूल कर ऑफिस में जमा न कर युवक उकेश अपने पास रख कर भाग गया है.

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है. जांच में जुटी हुई थी.

घटना के बाद से आरोपी युवक फरार था, जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी युवक उकेश उड़ीसा में है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने मौके पहुंची और जिला अंगुल उड़ीसा से फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक उकेश बारिक निवासी बेलडीही थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद के पास 3 हजार रुपए जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!