JanjgirChampa Arrest : केबल तार की चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने अकलतरा के रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार, 15 हजार का केबल जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने केबल तार की चोरी करने वाले 2 आरोपी आशुतोष मिरी और राजू मिरी को अकलतरा के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपये के केबल को जब्त किया है. दोनों आरोपी बम्हनीन गांव के रहने वाले हैं.



दरअसल, अकलतरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति अकलतरा के रेलवे स्टेशन के पास काले कलर का मोटा केबल रखे हुए हैं और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और केबल के बारे में पूछताछ की गई. इसके बाद चोरी की बात सामने आई और पुलिस ने दोनों के कब्जे से केबल तार को जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : हुंकरा गांव की पहाड़ी बना मेडिकल अपशिष्ट फेंकने की जगह, किसानों में गुस्सा, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 41 (1-घ) और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. इसके बाद दोनों आरोपी आशुतोष मिरी और राजू मिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!