JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपी को बिर्रा और जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा और जांजगीर पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



दरअसल, सोनाऊ राम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोनादह गांव से उसके भतीजे की बारात लेकर कुलीपोटा गांव आए हुए थे और परघनी की तैयारी चल रही थी. डीजे में बाराती के साथ सोनाऊ राम का लड़का लक्की कुर्रे भी नाच रहा था. उसी समय राजकुमार बघेल और अनिल बघेल बिना निमंत्रण के शादी में आकर नाच रहे थे, तभी नाचने के दौरान राजकुमार बघेल और अनिल बघेल पुरानी दुश्मनी व रंजिश को लेकर लक्की कुर्रे को बोला कि जब भी मौका मिलेगा, तुझे जान से मार देंगे और लक्की कुर्रे को खींचकर सामने से आ रही कार में धक्का दे दिया, जिससे लक्की कुर्रे को कार से चोटे आई है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

पुलिस ने सोनाऊ राम की रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार बघेल और अनिल बघेल के खिलाफ IPC की धारा 307 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी सोनादह गांव निवासी राजकुमार बघेल और अनिल बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!