जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव के धनपुर खार में पेड़ पर लटकी हुई एक व्यक्ति की लाश मिलने का बड़ा मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. लाश को देखकर पुलिस ने खुदकुशी करने की आशंका जाहिर की है. मामले में जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव चंगोरी गांव के धनपुर खार के पेड़ पर लटकी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है और उसकी उम्र 30 से 35 वर्ष के मध्य है. उसने टी-शर्ट पहन रखा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.