JanjgirChampa Death : बारात में डांस करते वक्त जमीन पर गिरा शख्स, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव से बड़ा मामला सामने आया है. बारात में डांस करते वक्त एक शख्स देवलाल साहू जमीन पर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से परिजन सदमे में है. वह शादी समारोह में शामिल होने रसेड़ा गांव शख्स पहुंचा था. मृतक शख्स सक्ती जिले के मोहगांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी, सांसद ने कहा, 'भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक'

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रसेड़ा गांव में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था और जांजगीर के जर्वे गांव से बारात पहुंची थी. बारात में सक्ती जिले के रहने वाले देवलाल साहू भी शामिल होने पहुंचा था और बारात में देवलाल साहू डांस कर रहा था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा.

इसके बाद उसे अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक शख्स, कबाड़ी का काम करता था. फिलहाल, पुलिस में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो सकेगा. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!