जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के तुलसी गांव के सतनाम मेला के भंडारा में खाना बनाते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर चावल का गर्म पानी गिर गया. इससे बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया है. सूचना मिलने पर डायल 112 के आरक्षक शिव प्रसाद बघेल और चालक पुनीराम साहू ने मौके पर पहुंच कर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए CHC नवागढ़ में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गंगाजल गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग छतराम, तुलसी गांव के सतनाम मेला के भंडारा में खाना बनाते वक्त ऊपर गर्म पानी गिर गया, जिसे इलाज के लिए डायल 112 के माध्यम से नवागढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया.