जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के हरदीविशाल गांव में रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा होली त्योहार को लेकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. महिलाओं के द्वारा पलास फूल, पालक भाजी, चुकंदर, लाल भाजी से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. पावडर के लिए अरारोट का उपयोग किया जा रहा है. महिलाओं ने गुलाब और गेंदे के फूल से भी हर्बल गुलाल बनाया है. यहां महिलाओं के द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल की काफी मांग है और इससे महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो रही है.
महिलाओं के द्वारा पिछले 3 साल से हर्बल गुलाल बनाकर बिक्री की जा रही है. होली त्योहार के मद्देनजर समूह की 10 महिलाओं के द्वारा घर में हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है और जनपद दफ्तर बलौदा में स्टॉल लगाकर बिक्री की जा रही है. एक दिन बाद जांजगीर कलेक्टोरेट में भी महिलाएं हर्बल गुलाल की बिक्री के लिए स्टॉल लगाएंगी.
महिलाओं का कहना है कि प्राकृतिक चीजों से बनाए गए गुलाल की काफी मांग है, क्योंकि हर्बल गुलाल, त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता है और स्किन फेंडली है, जबकि बाजार में मिलने वाले गुलाल में रासायनिक चीजों की मिलावट होने से त्वचा के लिए नुकसानदेह होता है.
समूह की महिलाओं का कहना है कि हर्बल गुलाल बनाने से अच्छी आमदनी हो रही है, वहीं इस बात को लेकर भी संतुष्टि मिलती है कि हर्बल गुलाल, त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता.