जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की जिला पंचायत के सभाकक्ष में सांसद गुहाराम अजगल्ले के नेतृत्व में दिशा समिति की बैठक हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर-चाम्पा विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी मौजूद थीं. साथ ही, नगर पालिका और जनपद के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए.



जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति यानी दिशा समिति की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. यहां सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं विधायकों ने अपने सुझाव दिए. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं, लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिनके बेहतर क्रियान्वयन से लोगों ने जीवन में बदलाव आएगा.






