JanjgirChampa News : 14 मार्च को अकलतरा आएंगी पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई, नारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह होंगी शामिल

जांजगीर-चाम्पा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई का अकलतरा आगमन 14 मार्च को हो रहा है. वे सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 बजे से आयोजित नारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. तीजन बाई के नगर आगमन पर अकलतरा नगर सहित समस्त क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है.



error: Content is protected !!