JanjgirChampa News : मुख्यमंत्री ने बजट में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़कों के निर्माण के लिए साढ़े 7 करोड़ की घोषणा की, कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने CM के प्रति जताया आभार

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में सड़क निर्माण के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इस पामगढ़ के कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने CM का आभार जताया है, वहीं क्षेत्र को सौगात मिलने से लोगों में खुशी है.



पामगढ़ के कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने कहा है कि पामगढ़ क्षेत्र की सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया था, जिसके बाद CM ने बजट में डोंगाकोहरौद-ससहा मार्ग के लिए 2.50 करोड़ रुपये, पनगांव से सेन्दरी सड़क के लिए 2.50 करोड़ रुपये और कोनार से मल्हार सड़क के निर्माण के लिए 2.50 ढाई करोड़ रुपये कुल साढ़े 7 करोड़ रुपये सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दी है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को सौगत दी है. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!