JanjgirChampa Teacher Suspend : शराब पीकर शाला आने और अनुपस्थिति की शिकायत पर शिक्षक निलंबित, जनदर्शन में ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी शिकायत

जांजगीर-चाम्पा. स्कूल में शराब पीकर आना, अनियमित रूप से अनुपस्थित रहना सहित अन्य शिकायत प्राप्त होने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला धाराशिव में पदस्थ सहायक शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद सिदार के संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से जनदर्शन में शिकायत की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीईओ नवागढ़ से शिकायत की जाँच कराई गई। जाँच में शिकायत की पुष्टि होने के उपरांत उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में संबंधित शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद सिदार द्वारा शराब पीकर आना, अनियमिति रुप से उपस्थित रहना, तथा शराब सेवन करने शाला से चले जाने संबंधी शिकायत की पुष्टि की गई है। शिक्षक के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरित मानते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिदार का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ नियत रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इसे भी पढ़े -  Champa Lady Alert : कोसमंदा गांव में महिला कमांडो ने सरपंच के नेतृत्व में गांव को नशा मुक्त करने के लिए किया भ्रमण, महिला कमांडो के भ्रमण से नशा पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप

error: Content is protected !!