जांजगीर-चाम्पा. आजाद भारत के इतिहास में केंद्र सरकार के द्वारा अडानी समूह में भारतीय जीवन बीमा निगम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निवेश के लिए दबाव बनाना अप्रत्याशित घटना है, जिसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है. उक्त बातें धरना कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही.
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयोजकत्व में मोदी सरकार द्वारा दबाव बनाकर भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा बीमा धारकों की पूंजी को निवेश कराने के खिलाफ भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा नैला जांजगीर के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया।