JanjgirNews : मानदेय बढ़ाए जाने पर रसोइया संघ ने प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय से मिलकर सरकार का जताया आभार

जांजगीर-चाम्पा. मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ की जिला पदाधिकारियो ने छत्तीसगढ सरकार के व्दारा घोषित बजट मे मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयो के मानदेय मे तीन सौ रूपए प्रतिमाह बढाए जाने की घोषणा की है जिससे मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयो मे प्रसन्नता व्याप्त है और अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय से मिलकर छत्तीसगढ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही थोडा है थोडे की जरूरत है की तर्ज पर जल्द से जल्द रसोइयो को कलेक्टर दर पर मानदेय जारी करने की मांग की है जिस पर इनके कलेक्टर दर के मांग को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराने का वादा रसोइया संघ से किया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए रसोइया संघ की पदाधिकारी संतोषी कौशिक ,शांति बाई ,कृष्णा कंवर सक्ति ने बताया की रसोइया संघ की एकजुटता का परिणाम है की हर बार रसोइयो के मानदेय मे बढोत्तरी की जा रही है भूपेश सरकार से हमे बहुत सारी उम्मीदे है इसीलिए हम सब प्रदेश कांग्रेस सचिव इँजी रवि पाण्डेय के पास आकर अपनी मांगो के संबंध मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की मांग किए है ताकी हमारी मांगो पर विचार कर कलेक्टर दर से मानदेय मिल सके इसके साथ ही इँजी रवि पाण्डेय के जनसम्पर्क कार्यालय मे रसोइया संघ के सदस्यो ने छत्तीसगढ सरकार जिन्दाबाद के नारे लगाए

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!