कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से लोकेश हुआ रेस्क्यू, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसे…

विदिशा. विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में बोरवेल के गढ्ढे में गिरा लोकेश का 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया. बच्चे को बड़ी मशक्कत के बाद बचा तो लिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी सांसे थम गई और वह जींदगी की जंग हार गया.



आपको बता दें, पूरे 24 घंटे तक 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे रहने के बाद अब मासूम बाहर आ गया है. 43 फीट की गहराई में बोरवेल में फंसे लोकेश को सकुशल निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही विदिशा व भोपाल के प्रशासनिक व पुलिस टीमें जुटी हुईं थीं, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में मंगलवार को 7 साल का लोकेश अहिरवार खेलते समय बोरवेल में गिर गया था, वह सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बंदरों के पीछे दौड़ते हुए वह खुले बोरवेल में गिरा गया था. सूचना मिलते ही उसके पिता दिनेश अहिरवार अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसको निकालने के प्रयास शुरू किए. जब देखा कि लोकेश बोरवेल में गहरे तक फंस गया है तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

error: Content is protected !!