Mr India Film Tina Look: अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr India) उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म में इन दोनों सितारों की जोड़ी तो फैंस को खूब पसंद तो आई थी तो वहीं कैलेंडर से लेकर फिल्म में घड़ी पहनकर गायब हो जाने वाले इंसान का ट्विस्ट भी दर्शकों को खूब रास आया था. इन सबके अलावा दर्शकों का दिल उस वक्त पसीज गया था जब फिल्म में अनिल कपूर की फेवरेट बच्ची टीना की बम धमाके में मौत हो गई थी. फिल्म में टीना की मासूमियत देख फैंस बच्चे के मर जाने पर खूब रोए थे. फिल्म में मर जाने वाली वही टीना (Tina) अब काफी बड़ी हो गई है. टीना अब वक्त के साथ इतनी ज्यादा ग्लैमरस और सुंदर हो गई हैं कि उनकी फोटोज देख आप भी उनकी सुंदरता के कायल हो जाएंगे.
हुजान खुदाजी ने निभाया था टीना का रोल
‘मिस्टर इंडिया’ में नन्ही टीना का किरदार हुजान खुदाजी (Huzaan Khodaiji) ने निभाया था. फिल्म में डिंपल वाली टीना अब काफी बड़ी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों हुजान की लेटेस्ट फोटो ने बवाल मचा दिया है. इस तस्वीर में हुजान को देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही मासूम टीना है.
मार्केटिंग फील्ड में कर रहीं काम
‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के बाद हुजान (Huzaan Khodaiji) ने किसी और फिल्म में काम नहीं किया. फिलहाल वो अब मार्केटिंग फील्ड में काम कर रही हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो हुजान लिंटास नाम की एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर एक्जीक्यूटिव काम कर रही हैं. हुजान ने भले ही एक फिल्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन उनकी फोटो में स्टाइलिश लुक और दिलकश अदाएं किसी हीरोइन से कम नहीं है.