Sakti News : घिवरा गांव में रामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा गांव, युवाओं में दिखा उत्साह

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे से पूरा गांव गूंज उठा. इस दौरान युवाओं ने खास उत्साह देखा गया.



शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ डोकरी दाई मंदिर प्रांगण के पास से निकली और भांठापारा, सड़क पारा, ठाकुर देव मोहल्ला भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग पहुंची. इस दौरान युवा हाथ में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे और युवाओं में काफी उत्साह दिखा.

गांव की गलियों में महिलाएं आरती की थाल सजाकर श्रीराम की पूजा-अर्चना के लिए अपने द्वार पर खड़ी रही. शोभायात्रा को सफल बनाने में युवाओं का विशेष योगदान रहा.

इस दौरान डाकेश्वर श्रीवास, राजीव लोचन साहू, प्रकाश कश्यप, प्रशांत कश्यप, राजीव कश्यप, अभिषेक कश्यप, राहुल कश्यप, संदीप कश्यप, आशीष कश्यप, गुलशन कश्यप, प्रीतम कश्यप, सिद्धार्थ तिवारी, दीपक साहू, दीपक सिदार, सोनू साहू, नवकमल साहू सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!