Sakti Politics : 22 लोगों ने बीजेपी नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव के समक्ष किया बीजेपी में प्रवेश

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के कुधरी गांव में बीजेपी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव के समक्ष कुधरी गांव के 22 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया है.



बीजेपी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर कुधरी गांव के फुलेश्वरी खूंटे, लकेश्वर खूंटे, मानमति खूंटे, रम्भा खूंटे, देवानंद महंत, मोहितराम यादव, संतोष कुमार, हेमबाई, संतराम, छोटेलाल खूंटे, हेमकुमारी, नेहरू सिदार, कमला बाई सिदार, शेखर सिदार, जेठुगिरी गोस्वामी, भुजबल यादव, भैयाराम खूंटे, कीर्तन सतनामी, रामप्रसाद खूंटे, लखीराम खूंटे, फलराम सिदार, दामोदर प्रसाद सहित 22 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : खैरझिटी गांव में 11वीं की छात्रा के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, हसौद थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!