रसेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का किया जा रहा आयोजन, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

जांजगीर: अकलतरा क्षेत्र के रसेड़ा गांव में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और इसी तारतम्य में आज 14 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई है. इस भव्य कलश यात्रा में ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालु शामिल हुए.



 

मिली जानकारी के अनुसार, कथा का वाचन चित्रकूट वाले राष्ट्रीय कथावाचक पंडित कृष्ण गोपाल शास्त्री के द्वारा किया जाना है और इसे लेकर ग्रामीणों के साथ ही, अन्य लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस कथा का आयोजन छोटू निर्मलकर, भरत निर्मलकर और शत्रुहन लाल निर्मलकर के निवास में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!