जांजगीर: अकलतरा क्षेत्र के रसेड़ा गांव में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और इसी तारतम्य में आज 14 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई है. इस भव्य कलश यात्रा में ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालु शामिल हुए.
मिली जानकारी के अनुसार, कथा का वाचन चित्रकूट वाले राष्ट्रीय कथावाचक पंडित कृष्ण गोपाल शास्त्री के द्वारा किया जाना है और इसे लेकर ग्रामीणों के साथ ही, अन्य लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस कथा का आयोजन छोटू निर्मलकर, भरत निर्मलकर और शत्रुहन लाल निर्मलकर के निवास में किया जा रहा है.