इन 10 फिल्मों ने गोविंदा को बनाया सुपरस्टार, सारी रहीं ब्लॉकबस्टर, चमक गई थी इस एक्ट्रेस की भी किस्मत

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) आज भले ही फिल्मों से दूर हो गए हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में उनका एक तरफा राज था. 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फिल्में आते ही ब्लॉकबस्टर बन जाती थीं. फिल्म निर्देशक जेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. आज हम उन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करने जा रहे हैं, जिसने गोविंदा को सुपरस्टार बना दिया था और इतना ही नहीं, गोविंदा के साथ-साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की किस्मत भी चमक उठी थी. इन 10 फिल्मों में 5 फिल्में गोविंदा और करिश्मा पर बेस्ड थीं.



 

 

शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam): गोविंदा की ये फिल्म 1992 में आई थी और सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म गोविंदा की किस्मत चमका दी थी. इस फिल्म वह दिव्या भारती के साथ नजर आए थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजदू है.

 

 

 

साजन चले ससुराल (Saajan Chale Sasural): गोविंदा और करिश्मा की एक और फिल्म जो साल 1996 में आई थी, और वो थी ‘साजन चले ससुराल’. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म अगर आप देखने की इच्छा रखते हैं तो आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

 

 

हीरो नंबर 1 (Hero No. 1): साल 1997 में आई डेविड धवन की इस फिल्म में एक बार फिर से गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी देखने को मिली थी. इन दोनों की जोड़ी ने तो बॉक्स ऑफिस पर आग सी लगा रखी थी. दोनों की इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में जीओ सिनेमा में देख सकते हैं.

 

 

दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana): 1997 आई डेविड धवन की इस फिल्म में गोविंदा अकेले नहीं थे बल्कि उनके अनिल कपूर भी नजर आए थे और हीरोइन थीं जूही चावला. इस फिल्म ने भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को देखकर लोग हंस हंसकर लोटपोट हो गए थे. यह फिल्म अभी जी5 पर मौजूद है.

 

 

 

दूल्हे राजा (Dulhe Raja): साल 1998 में डेविड धवन फिर से गोविंदा को लेकर ये फिल्म बनाई, लेकिन इस बार हीरोइन थीं रवीना टंडन. इस फिल्म ने भी लोगों को खूब हंसाया और बॉक्स ऑपिस पर जमकर कमाई की. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

 

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan): साल 1988 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे. ये एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी, जो अभी जीओ सिनेमा पर मौजूद है.

 

 

हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jaayegi): 1999 में डेविड धवन ने गोविंदा और संजय दत्त के साथ मिलकर ये फिल्म बनाई, जिसमें वह सफल रहे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. वैसे देखा जाए तो गोविंदा की जोड़ी हर एक के साथ सफल रही. यह एक शानदार कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

error: Content is protected !!