टीवी पर राज कर चुकीं ये एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम से भी बनाई थी दूरी, कहां गुम हैं करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ

नई दिल्ली: टीवी की सक्सेस और महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं निफर विंगेट (Jennifer winget). वह जिस शो में नजर आती हैं फैंस उस शो पर प्यार लुटाने लगते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने भीं हैं. बीते कुछ समय से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूरी बना ली थी. लेकिन अब उन्होंने फिर से ग्लैमरस अंदाज में वापसी की है. उनका बिंदास लुक देख फैंस भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं.



 

 

 

जेनिफर विंगेट शुरू से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. फैंस भी उनके बारे में हर अपडेट जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी पोस्ट से भी फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. लेकिन बीते कुछ समय से वह ना किसी शो में नजर आ रही थीं और ना ही इंस्टाग्राम पर. अब एक्ट्रेस ने फिर से बिंदास अंदाज में वापसी कर फैंस को अपने लुक से हैरान कर दिया है.

 

 

 

जेनिफर ने शेयर की तस्वीरें
जेनिफर से जुड़ी हुई हर अपडेट जानने के लिए फैंस हमेशा से ही काफी एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं इसलिए वह जब भी कुछ पोस्ट करती हैं, फैंस अपने कमेंट से उनकी पोस्ट पर जमकर रिएक्शन देते हैं. अब करीब एक महीने बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिन पर फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जेनिफर ने कैप्शन में लिखा है, “टेस्ट कर रही हूं. क्या ये चीज ऑन है? ग्रिड के बाहर से ग्रिड के अंदर तक, लंबे समय तक रेडियो साइलेंस के लिए मुझे माफ करना, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं मैं काफी बिजी थी. मैं (इंस्टाग्राम) पर वापस आ गई हूं. मुझे बताइए कि आप मेरे इन लुक्स पर आपका क्या विचार है.”

 

 

 

 

‘कसौटी जिंदगी की’ से लूटी थी वाहवाही
जेनिफर ने सालों पहले टीवी के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में स्नेहा का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. इस शो के बाद उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. इसके बाद वह टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में भी नजर आई थीं. वहीं ‘बेहद’ के जरिए जेनिफर विंगेट ने पहली बार नेगेटिव किरदार ये साबित कर दिया था कि वह हर किरदार में जान फूंक देती हैं. इस शो फैंस ने काफी पसंद भी किया था. छोटे पर्दे के अलावा जेनिफर विंगेट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना टैलेंट आजमा चुकी हैं. एक्ट्रेस ‘कोड एम 2’ में भी अहम किरदार निभाया था.

error: Content is protected !!