Viral Video : महिला IAS ने लाल साड़ी में किया रैंप वॉक, मिनटों में Viral हुआ वीडियो, मिले हजारों लाइक्स

नई दिल्ली. देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में सोनल गोयल का भी नाम लिया जाता है (Famous IAS Officers). ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ सोनल गोयल हाल ही में लाल साड़ी में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थीं. फैशन इवेंट का उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.



आईएएस सोनल गोयल 2008 बैच की अफसर हैं. उनका जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ था और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था. सीएस की पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया था. सोनल गोयल ने बतौर कंपनी सचिव एक फर्म में नौकरी भी की थी

IAS ने रैंप पर बिखेरा जलवा

आईएएस सोनल गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं. यह फैशन इवेंट IASOWA टीम और मिस शाइना एनसी ने आयोजित करवाया था (Fashion Event). इसका नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था और इससे जमा हुई धनराशि का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

आईएएस सोनल गोयल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं वीडियो शेयर करने के कुछ ही समय में इस पर हजारों लाइक्स आ चुके थे. सोनल ने सीएस के साथ एलएलबी की डिग्री भी ली थी. दरअसल, सिविल सर्विस की तैयारी के दौरान उनके पिता ने उन्हें एक बैकअप प्लान रखने की सलाह दी थी ताकि असफल होने पर भी उनका करियर खराब न हो.

error: Content is protected !!