रेखा क्यों नहीं लगातीं सरनेम? बचपन में ही मिला जिंदगीभर का गम, पढ़ाई छोड़ कमाने को हुई थीं मजबूर

नई दिल्ली: रेखा (Rekha) अपने ग्लैमरस लुक, अफेयर, एक्टिंग और बेबाक शख्सियत की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कभी पर्दे पर मुश्किल रोल निभाने से गुरेज नहीं किया, लेकिन उनकी जिंदगी में संघर्ष बचपन से शुरू हो गया था. एक्ट्रेस ने किसी पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता जेमिनी गणेशन ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया जो तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर थे, जबकि उनकी मां पुष्पावल्ली तेलुगू फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती थीं.



 

 

जेमिनी गणेशन ने रेखा और उनकी मां का तब साथ छोड़ा था, जब वे नन्ही सी बच्ची थीं. इससे उनका बचपन मुश्किलों से भर गया था. वे फिल्मों में इसलिए नहीं आईं, क्योंकि वे एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. दरअसल, पिता के छोड़ने के बाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. कहते हैं कि जेमिनी ने 4 बार शादी की थी, पर रेखा की मां को कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. वे बिना शादी के 2 लड़कियों की मां बन गईं, जिनमें से एक रेखा हैं. जेमिनी गणेशन ने कभी रेखा को अपनी बेटी के तौर पर स्वीकार नहीं किया. शायद यही वजह है कि रेखा ने अपने नाम के साथ ‘गणेशन’ सरनेम नहीं लगाया. इस बात को तब और बल मिला, जब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बताया.

 

 

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं बच्ची थी जब वे हमारी जिंदगी से जुदा हो गए. मुझे ऐसा कोई वक्त याद नहीं, जब मैंने उन्हें घर पर देखा हो. मेरी मां पिता के प्यार में खोई रहती थीं.’ रेखा ने बताया था कि उनके पिता के कई बच्चे थे और यही वजह हो सकती है कि उन्होंने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया. घर में मां अकेली कमाने वाली थीं, इसलिए रेखा को 9 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में एक्टिंग करनी पड़ी था।

 

 

रेखा ने कहा था, ‘हम कुल दर्जन भर बच्चे थे, एक ही स्कूल में पढ़ते थे. वे दूसरे बच्चों को स्कूल छोड़ने आते थे. तब उन पर पहली बार ध्यान गया. सोचती- ओह, यह अप्पा हैं, लेकिन मुझे उनसे मिलने का कभी मौका नहीं मिला. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझ पर कभी ध्यान दिया होगा. उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा.’ 68 साल की रेखा का असली नाम भानुरेखा है, हालांकि वे फिल्मी दुनिया में रेखा के नाम से मशहूर हुईं. वे आज भी अकेली हैं और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जी रही हैं.

error: Content is protected !!