जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में ’वर्तमान समय में अभिभावको की विद्यालय से अपेक्षा’ विषय पर सेमीनार का आज चौथा दिन सम्पन्न हुआ। शिक्षिका श्रीमती मिनीमॉल थॉमस की देख-रेख में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सेमीनार के अंर्तगत शिक्षको द्वारा अलग-अलग विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जिसमें आज समूह-4 ’इन्दधनुष’ के सदस्यों द्वारा ’वर्तमान समय में अभिभावको की विद्यालय से अपेक्षा’ विषय पर सामूहिक प्रस्तुति दी गई। समूह-4 ’इन्दधनुष’ का नेतृत्व सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया। समूह के अन्य सदस्य श्रीमती आशा राठौर, प्रकाश पाण्डेय, सुश्री वैशाली गौरहा, सुश्री सुमन दुबे, श्रीमती मंजूला गोस्वामी, श्रीमती रानू शर्मा, व यशवंत सारथी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
सेमीनार की शरूवात् सुश्री प्रियंका शर्मा द्वारा अभिभावको को परिभाषित करते हुई। उन्होंनें बताया कि माता और पिता किसी भी बच्चें के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होते है वह अपना सारा जीवन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित करते है और इसी कड़ी में अभिभावको के प्रकार एवं अपेक्षाओं के विषय में लघुनाट्य द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिसमें आशा राठौर द्वारा एकल अभिभावक की भूमिका एवं प्रकाश पाण्डेय, रानू शर्मा एवं मंजूला गोस्वामी द्वारा क्रमशः शिक्षित अभिभावक और अशिक्षित अभिभावक की भूमिका निभाते हुऐं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चों के सामूहिक प्रयास की महत्ता को समझाया गया। समूह-4 ’इन्दधनुष’ के द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP)के विभिन्न पहलूओं पर सामूहिक चर्चा में प्रकाश डाला गया।