4 साल अटकी रही अक्षय-शिल्पा की फिल्म, गानों ने बना दिया सुपरहिट, सुनील शेट्टी को मिला था बेस्ट विलेन का अवॉर्ड

मुंबई. ‘तुम दिल की धड़कन में…’, ‘दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है…’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से…’, ‘ना ना करते प्यार…’ ये उस हिट फिल्म के गाने हैं, जो एक समय पर अटकी हुई थी. जिसे लेकर हर किसी को संशय था लेकिन फिल्म ‘धड़कन’ (Dhadkan) ने ऐसा जादू बिखेरा कि यह अपने दौर की सबसे हिट फिल्म बन गई. फिल्म के गाने इसकी यूएसपी बन गए और हर गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया. धर्मेश दर्शन की यह फिल्म क्यों अटकी रही और इसके लिए पहले किस कलाकार से बात की गई थी. आइए, बताते हैं…



 

 

 

धर्मेश दर्शन (Dharmesh Darshan) की फिल्म ‘धड़कन’ 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लीड भूमिका में थे. यह लव ड्रामा दर्शकों को खास पसंद आया और इस फिल्म के जरिए सुनील को लोगों ने एक अलग अंदाज में देखा. 9 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म का म्यूजिक उस साल का सैकंड हाइएस्ट सेलिंग एलबम बना था, इसके अलावा उस साल ‘मोहब्बतें’ के गाने भी हिट रहे थे.

 

 

 

‘मेला’ के कारण अटकी रही फिल्म

1996 में धर्मेश दर्शन ने हिट मूवी ‘राजा हिंदुस्तानी’ दी थी. इसके बाद हर कोई उनके साथ काम करना चाह रहा था. तब नसीम मुकरी की लिखी रोमांटिक कहानी पर फिल्म बनाने का उनके पास प्रस्ताव आया था. उस वक्त धर्मेश ‘मेला’ पर काम कर रहे थे इसलिए उन्होंने रोमांटिक ड्रामे को होल्ड पर डाल दिया. नसीम मुकरी और राज सिन्हा ने स्क्रीनप्ले लिखा और रजत जैन ने फिल्म को प्रोड्यू करने का निर्णय लिया. तब धर्मेश ने रुचि दिखाई और फिल्म का नाम ‘धड़कन’ रखा गया. लेकिन ‘मेला’ की शूटिंग के कारण लंबे समय तक यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी. कुछ समय बाद धर्मेश ने फुल फ्लैश इस फिल्म पर काम करना शुरू किया.

 

 

 

सुनील के बर्थडे पर हुई थी रिलीज

धर्मेश दर्शन ने पहले कई कलाकारों से फिल्म के लिए बात की लेकिन फिर अक्षय, सुनील और शिल्पा को फाइनल किया गया. फिल्म में ‘देव’ का किरदार चूंकि थोड़ा नेगेटिव शेड का था इसलिए अरबाज खान और बॉबी देओल ने इसके लिए इनकार कर दिया था. यह फिल्म सुनील के लिए कई मायनों में खास बन गई थी. फिल्म सुनील के 39वें बर्थडे पर रिलीज हुई थी. साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.

error: Content is protected !!