इतने दिन के लिए बंद होने जा रहे बैंक, ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

सभी बैंक यूजर्स के लिए अपडेट है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द निपटा लीजिए क्योंकि आज 9 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे आपके चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।यूजर्स क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।



Bank Holidays in April 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित कुल 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 14,15,18,21 और 22 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है। अप्रैल में 9,16,23 और 30 अप्रैल को पांच रविवार पड़ रहे हैं। और 22 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार भी हैं।
ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं।एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी यूज कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की ल‍िस्‍ट

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

– 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
– 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
– 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) – विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
– 16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
– 18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) – शब-ए-कद्र
– 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
– 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
– 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!