ईद से पहले साथ दिखे जन्नत जुबैर-मि. फैजू, खूबसूरत जोड़ी देख खिल उठे फैंस, बोले- ‘मई में लगन हो जाएगा जी…’

जन्नत ज़ुबैर और मिस्टर फैजू के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. इन चर्चाओं के बीच और मिस्टर फैजू और जन्नत साथ में एक ईद स्पेशल फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है



तस्वीरों में मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख को मरून कलर के फुल लेंग्थ अरेबिक कुर्ते में देखा जा सकता है. उनका हेयर स्टाइल भी बिल्कुल अलग दिख रहा है

वहीं, जन्नत जुबैर को फ्लॉवर प्रिंट वाले ब्लू आउटफिट में दिखीं. वह इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ‘जन्नत’ का ट्रेडिशनल अवतार लोगों को पसंद किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू की इन तस्वीरों को देख कर कमेंट कर रहे हैं. जन्नत और मिस्टर फैजू के इन फोटोज को देखकर लोग फिर से उनके रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है

एक यूजर ने लिखा,”लगता है मई में लगन हो जाएगा जी.” एक और यूजर ने लिखा, “शादी कर लो जी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ईद-ईद फील हो रही है वैसे तो फैंस के लिए ईद ही है.”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू खुद को काफी अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों कई बार रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन कर चुके हैं

बता दें, मिस्टर फैजू हाल में अपने पैरेंट्स के साथ पहली बार उमराह करने गए. उनकी उमराह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं.

error: Content is protected !!