जन्नत ज़ुबैर और मिस्टर फैजू के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. इन चर्चाओं के बीच और मिस्टर फैजू और जन्नत साथ में एक ईद स्पेशल फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है



तस्वीरों में मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख को मरून कलर के फुल लेंग्थ अरेबिक कुर्ते में देखा जा सकता है. उनका हेयर स्टाइल भी बिल्कुल अलग दिख रहा है
वहीं, जन्नत जुबैर को फ्लॉवर प्रिंट वाले ब्लू आउटफिट में दिखीं. वह इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ‘जन्नत’ का ट्रेडिशनल अवतार लोगों को पसंद किया जा रहा है.
जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू की इन तस्वीरों को देख कर कमेंट कर रहे हैं. जन्नत और मिस्टर फैजू के इन फोटोज को देखकर लोग फिर से उनके रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है
एक यूजर ने लिखा,”लगता है मई में लगन हो जाएगा जी.” एक और यूजर ने लिखा, “शादी कर लो जी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ईद-ईद फील हो रही है वैसे तो फैंस के लिए ईद ही है.”
जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू खुद को काफी अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों कई बार रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन कर चुके हैं
बता दें, मिस्टर फैजू हाल में अपने पैरेंट्स के साथ पहली बार उमराह करने गए. उनकी उमराह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं.






