CG Teacher Bharti : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छप्पर फाड़ वैकेंसी, शिक्षक समेत इन पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक फटाफट करें आवेदन…जानिए

गरियाबंदः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इन दिनों शिक्षक समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। दरअसल, बच्चों के अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित करने का ऐलान किया है। अब इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। गरियाबंद जिले के अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बंपर
भर्तियां निकली है।



इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

इस संबंध में भर्ती अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां कुल 81 रिक्त पदों के लिए संविदा भर्ती की जायेगी। इनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम के लिए 9 पद, फिंगेश्वर में 17, मैनपुर में 12, गरियाबंद में 12, देवभोग में 21 एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!