Champa Accident : चांपा में दो बाइक में हुई थी भिड़ंत, एक बाइक में सवार 3 लोग में से एक की इलाज के दौरान हुई मौत, दूसरी बाइक चालक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के विश्राम गृह के पास दो बाइक में भिड़ंत हुई थी और बाइक में सवार 3 लोग में से 1 की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337, 304-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, रिपोर्ट में ज्योतिचरण धीवर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे और अस्पताल से घर जा रहे थे, तभी चांपा के विश्राम गृह के पास पहुंचे हुए थे कि पीछे तरफ से सागर दत्ता अपनी बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

इससे ज्योति चरण धीवर की मां को काफी गंभीर चोट आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मां की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी बाइक चालक सागर दत्ता के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!