Champa Thief : सूने घर में हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के शंकर नगर के सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में नकुल प्रसाद बरेठ ने पुलिस को बताया है कि वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे. जब नकुल प्रसाद बरेठ गांव से वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और घर अंदर में रखे आलमारी खुली हुई थी. आलमारी में रखे नगदी रकम 4 हजार रूपए और गैस सिलेंडर जुमला कीमती 5 हजार रूपए को घर में तोड़फोड़ कर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!