Cheapest Electric Cars : ये हैं देश की 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, देती हैं 250 km तक की ड्राइविंग रेंज, जानें शुरूआती कीमत…पढ़िए

नई दिल्ली। Electric Cars की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इन कारों का बहुत कम खर्च पर सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करना। जिसके चलते तमाम वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में नई और सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने पर जोर दिया जा रहा है। अगर आप कम बजट में ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 3 अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की डिटेल जो बहुत कम बजट में आकर्षक डिजाइन, लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।



Strom R3 Price

स्टॉर्म आर3 टू सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसका बाजार में आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारेगी। कंपनी इस कार के लॉन्च से पहले इसकी प्री बुकिंग शुरू कर चुकी है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

इस इलेक्ट्रिक कार में कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस गैस्चर कमांड, क्लाइमेट कंट्रोल और जीपीएस नेविगेशन जैसे फीचर्स को देगी।

PMV EaSE

इस लिस्ट में दूसरी सस्ती इलेक्ट्रिक कार पीएमवी ईएसएस-ई है जिसे कंपनी लॉन्च कर चुकी है और कंपनी के मुताबिक इस कार को अब तक ग्लोबली 6 हजार बुकिंग हासिल हो चुकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

3 cheapest electric cars in india : इस इलेक्ट्रिक कार में छोटे साइज की 48 W वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार अलग अलग ड्राइविंग मोड पर 120, 160 और 200 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ कंपनी 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

PMV EaS-E में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट डोर लॉक-अनलॉक, पावर विंडो और एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी इस लिस्ट की तीसरी सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे एमजी मोटर ने 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3kWh का बैटरी पैक लगाया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 250 किलोमीटर की रेंज देती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!