जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा का बड़ा बयान सामने आया है. केशव चन्द्रा ने कहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. 2018 के चुनाव में गठबंधन से बसपा को फायदा नहीं हुआ था.
उन्होंने कहा है कि 90 विस सीटों पर बसपा मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बसपा के बिना किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. बसपा में प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे जारी है और जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट मिलेगी. बसपा नेता केशव चन्द्रा ने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी कोई प्रभावित नहीं करेगी.