दुर्ग. मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफतार किया गया है । पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल है । पश्चिम बंगाल 24 परगना में कॉल सेन्टर के नाम पर ऑफिस चलाकार लोगो से ठगी करते थे। टावर लगाने के नाम पर लालच देकर पाटन के किसान से लगभग 60 हजार रुपए की ठगी की थी। छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में अभी तक करीबन 25 लाख रुपए की ठगी आरोपियों के द्वारा की गई है। आरोपियों के पास से पुलिस के द्वारा 44 नग मोबाइल 22 नग डायरी एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पाटन के किसान तेजेन्द्र कुमार चक्रधर निवासी खुडमुड़ी से 24 नवंबर 2022 को महिला आरोपी दीपिका मंडल के द्वारा एयरटेल मोबाईल कंपनी कोलकाता का हवाला देकर खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने का ऑफर दिया था। एवज में कंपनी द्वारा एडवांस में 15 लाख रूपया दिया जायेगा और टावर लगने के बाघ क्या हो गया प्रति माह 20 हजार रूपये मंथली भी दिया जायेगा । इस समझौते के लिए दस्तावेज तैयार करने के लिये प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 60 हजार रूपया लगेगा जिसे किश्तों में दे सकते है। किसान तेजेंद्र ने झांसे में आकर 25 जून से 4 जुलाई 2022 तक 4 किश्तों कुल 59460 रू का भुगतान किया गया । 24 नवंबर 2022 को प्रार्थी की शिकायत पर उसे आरोपियों के खिलाफ पाटन थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस शातिर गैंग के द्वारा छ.ग. में किये गये ठगी – कवर्धा जिला में एक व्यक्ति से 21 लाख रूपये, धमतरी जिला से 03 लाख 36 हजार रू., धमधा दुर्ग क्षेत्र से 90 हजार रू., शिवनी मध्य प्रदेश से 38460 रू. की ठगी की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
बरुण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल ॠसह उम्र 39 साल निवासी बुकानेकला याना पटाही जिला पूर्वी चंपारण मोतीहारी बिहार हाल पता सुभाष नगर दमदम थाना दमदम / इटालगाछा रोड । आसिमा राय पिता मोहम्मद मंसूर अली उम्र 30 साल साकिन दत्तारोड बागपारा अपोलो हास्पिटल के सामने थाना विधान नगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ 24 परगना, दीपिका मण्डल पिता सपन मण्डल उम्र 26 वर्ष सा 0 115 दत्ताबाद रोड साल्टलेक कोलकाता 700064 थाना विधान नगर कोलकाता, स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल 25 वर्ष पता 1 / बी -5 रामलाल आगरवाला लेन मेघदुत अपार्टमेंट के सामने घोषवारा थाना बडानगर कोलकाता 700050 (बी.ए.)
मामले में जप्त संपत्ती – जिला रायगढ़ के पुसौर पुलिस द्वारा 44 नग मोबाईल, 22 नग डायरी, एक मोटर सायकल बुलेट ।