पद्मश्री लेने पहुंची रवीना टंडन से ज्यादा बेटी राशा ने खींचा ध्यान, गोल्डन साड़ी पहनी मम्मी को फैशन से दी टक्कर.देखिए तश्वीर…

Raveena Tandon Saree Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि हाल ही में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी पहनकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म श्री लेते हुए नजर आईं। इंडियन अवतार में वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं। खास बात ये थी कि इस खास मौके पर रवीना के दोनों बच्चे राशा थडानी और रणबीर थडानी मां पर प्यार लुटाते दिखे। हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपनी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही हैं, जिसमें हर किसी के लुक ने दिल जीत लिया है।



 

 

 

रवीना टंडन को मिला पद्म श्री अवॉर्ड​

रवीना टंडन अपने ग्रेसफुल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और ऐसा कुछ जब वह पद्म श्री (Padma Shri Award) लेने पहुंची तब भी देखने को मिला। गोल्ड टिशू साड़ी का उन्होंने अपने लिए चुनाव किया था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस प्लेन साड़ी पर बॉर्डर पर ब्लैक पाइपिंग की गई थी और उन्होंने इसे ट्रेडिशनल तरह से ड्रेप किया था। साड़ी के साथ रवीना ने ब्लैक कलर का ब्लाउज मैच किया था, जिसकी बोट नेकलाइन और स्लीव्स पर गोल्डन गोटा पट्टी को जोड़ा गया था।

 

 

 

गोल्डन साड़ी पहन अवॉर्ड लेने पहुंची रवीना

रवीना ने अपने इस सुंदर लुक को कम्पलीट करने के लिए हाथ में गोल्डन कड़े पहने थे और कान में मैचिंग झुमकी कैरी की थी। मेकअप के लिए हेवी फाउंडेशन, शार्प कॉन्टोर, कोहल्ड आईज, डार्क आईशैडो, ब्राउन लिप शेड, माथे पर बिंदी और बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था। जिसके ऊपर सफेद फूलों का गजरा लगाया हुआ था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। रवीना का ये ट्रेडिशनल लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा था।

 

 

 

रवीना का बेटी राशा का लहंगा लुक​

जहां रवीना बहुत ही एलिगेंट लग रही थीं, तो वहीं उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीर भी कम स्टाइलिश नहीं लग रहे थे। ब्लैक सूट-पैंट में एक्ट्रेस का बेटा बहुत ही स्मार्ट लग रहा था। वहीं राशा लहंगा-चोली पहने हुए बहुत ही सुंदर लग रही थीं। ब्लैक क्रॉप चोली के साथ उन्होंने प्रिंटेड स्कर्ट को मैच किया था। चोली की डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा रही थी। लुक को कम्पलीट करने के लिए इस बाला ने दुपट्टा, चोकर नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग और लाइट मेकअप से राउंड-ऑफ किया था।

 

 

 

 

राशा का कैजुअल एयरपोर्ट लुक​

वहीं रवीना को पद्मश्री अवॉर्ड लेने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां भी राशा के कूल लुक ने हमारा ध्यान खींच लिया। जहां रवीना कम्फर्टेबल ब्लू जंपसूट में दिख रही थीं। वहीं राशा ओवरसाइज्ड पिंक टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड जींस में नजर आ रही थीं। उनके लाइट पिंक टॉप पर वाइट प्रिंट था और लाइट ब्लू शेड जींस उसके साथ परफेक्ट लग रही थी। कैजुअल आउटिंग वाले अपने इस लुक के साथ स्नीकर्स और स्लिंग बैग लिया था।

error: Content is protected !!