दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिंड़त आज, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 40वां मैच आज (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की हालत इस साल बेहद खराब है. उन्हें टूर्नामेंट में जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने पिछले पांच मैचों में हार के बाद 2 जीत दर्ज की है. हैदराबाद भी पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक आईपीएल में 22 बार भिड़ी है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा बराबर का रहा है. दोनों टीमों ने 22 में से 11-11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. साल 2023 में भी दोनों टीमें भिड़ चुकी है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी.

दिल्ली ने की वापसी
लगातार 5 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने वापसी कर ली है. उन्होंने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की थी. उससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के को 4 विकेट से करारी मात दी थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), सरफराज खान (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद.

error: Content is protected !!