जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आरक्षण पर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के लोगों को आरक्षण नहीं मिल रहा तो इसके लिए छ्ग की कांग्रेस सरकार दोषी है. कांग्रेस, आरक्षण नहीं देना चाहती और सीएम भूपेश बघेल भी आरक्षण नहीं देना चाहते, जो सीएम की हठधर्मिता है. विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण बिल पारित हो चुका है, यह सबकी सहमति से हुआ है.
इधर, छ्ग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने भी जांजगीर में आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा इसे राजनीतिक रुप से नहीं देखती. भविष्य में न्यायालयीन विवाद ना हो, यह भाजपा चाहती है. भाजपा, आरक्षण के विरोधी नहीं है और भाजपा ने आरक्षण को 10-10 साल करके 2 बार बढाया था. कांग्रेस का प्रोपेगेंडा ही उस पर आगे भारी पड़ेगा.