जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की 100 वें एपीसोड को नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुना. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने 94 साल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल कश्यप का सम्मान किया.
यहां नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम समाज के लोगों और युवाओं को प्रेरणा देने वाला है. देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले लोगों को मंच देने का काम यह कार्यक्रम कर रहा है.
इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.